बकरों को बेचने और खरीदने के लिए उमड रही है भीड

कुछ लोग बकरों को खरीद कर अच्छी "खुराक" भी दे रहे हैं ताकि कुर्बानी में कोई कमी न रहे।

बकरों को बेचने और खरीदने के लिए उमड रही है भीड

अजमेर- राजस्थान के अजमेर में 29 जून को ईद-ऊल-जुहा (बकरीद) की बकरामंडी " गुलजार " मंडी में बकरों को बेचने और खरीदने के लिए भीड उमड रही है।

अजमेर के ब्यावर रोड बकरामंडी पर अचानक बकरों की आवक में इजाफा हुआ है। अजमेर के नजदीकी क्षेत्रों के अलावा नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर के बकरे भी यहां बेचने के लिये लाये गये है। यहां तक की उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से अजमेर की बकरामंडी में बकरें बेचने के लिए लाये गये है। जिस तरह बकरों की आवक बढ़ रही है, ऐसे ही खरीददार भी बकरों के "सौदों" के लिये पहुंच रहे है। आखिर उन्हें 29 जून को अल्लाह की राह में कुर्बानी देनी है।

कुछ लोग बकरों को खरीद कर अच्छी "खुराक" भी दे रहे हैं ताकि कुर्बानी में कोई कमी न रहे।

अजमेर बकरामंडी में दस हजार से एक लाख कीमत ब्लकि इससे ज्यादा कीमत के बकरे भी उपलब्ध हैं। अजमेर दरगाह शरीफ के कुछ खादिम अथवा मालदार परिवार स्वयं के पूरे साल पाले बकरों की कुर्बानी देते आये है। बताया जा रहा है इस बकरीद पर फिर से स्वस्वामित्व वाले बकरों की भी कुर्बानी होगी। मुस्लिम समाज को अब 29 जून का बेसब्री से इंतज़ार है।