डंकी का नया गाना मैं तेरा रास्ता देखूंगा रिलीज

डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी

डंकी का नया गाना मैं तेरा रास्ता देखूंगा रिलीज

मुंबई :  बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म डंकी का नया गाना मैं तेरा रास्ता देखूंगा रिलीज हो गया है।राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी।

फिल्म डंकी का नया गाना मैं तेरा रास्ता देखूंगा रिलीज किया गया है। यह गाना दर्शकों को बेहद ही भावुक कर देने वाला है। डंकी के इस गाने को शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी ने गाया है। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज है। वहीं, अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने को लिखा है।

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘डंकी’ की यात्रा को इस गाने में बड़ी ही खूबसूरती से रखा गया है। सबसे दिल को छू लेने वाली भावनाएं हैं।प्यार की चाहत, एक ऐसा प्यार जो बिना किसी शर्त के है, जैसा हार्डी अपनी मनु के लिए फील करते हैं। इसे सुनना जरूर और इसकी पूरी कहानी जानने के लिए थिएटर में जरूर आए, मैं आपका रास्ता देखूंगा।