कृषि विज्ञान केंद्रों को और प्रभावशाली बनाने का प्रयास जारी : पाठक

केंद्रों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है और जहां यह काम अबतक पूरा नही हुआ है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा

कृषि विज्ञान केंद्रों को और प्रभावशाली बनाने का प्रयास जारी : पाठक

नई दिल्ली : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने सोमवार को कहा कि किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों को और प्रभावशाली बनाने के प्रयास जारी हैं। डॉ पाठक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों को प्रभावशाली होने से इसका लाभ किनानों को तुरंत मिलेगा। केंद्रों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है और जहां यह काम अबतक पूरा नही हुआ है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। देश में 725 से अधिक कृषि विज्ञान केंद्र हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों को आधुनिक तकनीक और ज्ञान से लैश कराया जा रहा है तथा उन्हें जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिषद के संस्थान अपने संसाधनों से आय अर्जित करते हैं जिसे वे अपने विकास कार्यों पर खर्च कर सकते हैं। पहले संस्थानों को आय खर्च करने का अधिकार नहीं था लेकिन अब येसी व्यवस्था की जा रही है जिससे वे इस राशि का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह पड़ोसी देशों के साथ संबंध बेहतर बनाना चाहते हैं और धान की एक इस तरह की किस्म को लेकर एक समझौता करना चाहते हैं जिसकी खेती एकसाथ भारत , बंगलादेश और नेपाल में की जा सके। महानिदेशक ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में वह निजी सार्वजनिक भागीदारी को बेहतर करना चाहते हैं ताकि किसानों तक उसका लाभ पहुंचे।