फर्रुखाबाद : रोडवेज बस पलटी, चालक सहित कई यात्री घायल

चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर, सडक़ पर पलट गई

फर्रुखाबाद : रोडवेज बस पलटी, चालक सहित कई यात्री घायल

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में आज बस चालक की लापरवाही से रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलटने से, परिचालक सहित कई यात्री घायल हो गये।।

यह जानकारी रोडवेज प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि एटा रोडवेज डिपो की बस यू0पी078 एच0 एन0 3604 शुक्रवार तडक़े फर्रुखाबाद बस अड्डे से,एटा के लिए रवाना हुई। इसके बाद यह तेज रफ्तार वाली बस, जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिरमौर बांगर पुलिया के समीप में ,चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर, सडक़ पर पलट गई और काफी दूर तक रफ्तार में घसीटती गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही फर्रुखाबाद डिपो रोडवेज एआरएम, आर सी यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के दौरान प्रथम दृष्टा पाया कि वह चालाक अवधेश कुमार के लापरवाही से तेज रफ्तार वाली यह बस पुलिया पर पलट कर दूर तक घिसटती चली गयी, जिसके फल स्वरुप बस चालक मामूली रूप से घायल हो गया। एआरएम ने बताया कि हादसे के बाद सभी यात्रियों को एक दूसरी रोडवेज बस से एटा के लिए भिजवाया गया।