दमोह स्कूल मामले में विदेश यात्रा की भी होगी पड़ताल : गृह मंत्री

कहा, प्रदेश में धर्मांतरण के प्रत्येक कुचक्र को कुचल दिया जाएगा

दमोह स्कूल मामले में विदेश यात्रा की भी होगी पड़ताल : गृह मंत्री

भोपाल : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि दमोह के विवादित स्कूल के मामले में प्रबंधन से जुड़े लोगों की विदेश यात्रा के बारे में भी पड़ताल की जाएगी।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के प्रत्येक कुचक्र को कुचल दिया जाएगा। दमोह स्कूल के मामले में पासपोर्ट की जांच के लिए भी कहा गया है। स्कूल से जुड़े लोगों के बारे में सारे बिंदुओं की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। स्कूल से जुड़े लोगों के विदेश जाने की भी पड़ताल की जाएगी।

वहीं इस मामले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लेते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि श्री ओवैसी ने दमोह के स्कूल के मामले में कितनी लंबी तकरीर की है, लेकिन वे साक्षी या श्रद्धा के संबंध में एक शब्द भी नहीं बोले। यही जेहादी मानसिकता है।