फर्रुखाबाद जंक्शन से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेन को पांच सितंबर तक किया निरस्त

यह गाड़ी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से वर्तमान समय 21.50 बजे के स्थान पर 23.50 बजे पर प्रस्थान करेगी

फर्रुखाबाद जंक्शन से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेन को पांच सितंबर तक किया निरस्त

फर्रुखाबाद : रेल प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर छावनी में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग एवं गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन स्थापित किए जाने की वजह से फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से होकर गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों को आगामी पांच सितंबर तक निरस्त रहेगी।

इसके साथ ही कुछ गाडिय़ों का संचालन पुनर्निधारण किया गया-जिसके फलस्वरूप गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को 30 अगस्त, 2023 से 04 सितम्बर तक काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 120 मिनट पुनर्निधारण करके चलाया जायेगा। यह गाड़ी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से वर्तमान समय 21.50 बजे के स्थान पर 23.50 बजे पर प्रस्थान करेगी।

रेल प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन होकर गुजरने वाली निम्न सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के निरस्तीकरण के बारे में बताया गया है । जिनमें गाड़ी संख्या 22531छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 01 सितम्बर से 04 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 1 सितम्बर, 2023 से 4 सितम्बर, 2023 तक निरस्त रहेगी। विशेष गाड़ी संख्या 09451 गाँधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 09 सितम्बर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा विशेष गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गाँधीधाम एक्सप्रेस 04 सितम्बर को निरस्त रहेगी।