अगर मेरी सरकार में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ मांगा जाता है, तो ठेकेदार शिकायत दर्ज कराएं : सिद्धरमैया

आयोग का गठन किया है। अगर उनके पास दस्तावेज हैं, तो उन्हें जरूर साझा करना चाहिए।’’

अगर मेरी सरकार में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ मांगा जाता है, तो ठेकेदार शिकायत दर्ज कराएं : सिद्धरमैया

कर्नाटक :  मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कर्नाटक राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष डी. केम्पन्ना से कहा कि अगर उनकी सरकार में भ्रष्टाचार साबित करने वाले दस्तावेज हैं, तो वह न्यायमूर्ति नागमोहन दास आयोग से संपर्क करें।

पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)भाजपा सरकार के खिलाफ ‘40 प्रतिशत कमीशन’ अभियान का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री ने कहा कि केम्पन्ना रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पिछली (भाजपा) सरकार में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ की जांच के लिए न्यायमूर्ति नागमोहन दास आयोग का गठन किया है। अगर उनके पास दस्तावेज हैं,

तो उन्हें जरूर साझा करना चाहिए।’’ केम्पन्ना ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि सरकारी ठेके देने के एवज में 40 प्रतिशत रिश्वत मांगने की परिपाटी कांग्रेस शासन में भी जारी है।