कोहली ने सचिन के सामने तोड़े उनके दो रिकॉर्ड्स, भारत 300 के पार

लीग स्टेज में कीवी टीम को पटखनी दे चुकी है भारतीय टीम

कोहली ने सचिन के सामने तोड़े उनके दो रिकॉर्ड्स, भारत 300 के पार

मुंबई : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत ने शानदार शुरुआत की है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 71 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. रोहित अर्धशतक से चूक गए और 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा अर्धशतक जड़ा है. गिल 79 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने आक्रामक बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा और दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. कोहली 117 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

इससे पहले इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह उन्हीं चीजों को कंट्रोल करना चाहेंगे जो हम कर सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अब तक प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम है और वह यहां अपनी इसी लय को कायम रखकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने भले इस टूर्नामेंट में लगातार 4 हार के चलते हिचकोले खाए हैं लेकिन श्रीलंका को हराकर वह सेमीफाइनल में पहुंची है और यहां से अब अपनी गाड़ी को लड़खड़ाने का मौका नहीं देगी।