कुशीनगर:उज्जवला लाभार्थियों को दिया गया नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण

उज्ज्वला योजना के तहत आज लाभार्थियों को नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण किया गया।

कुशीनगर:उज्जवला लाभार्थियों को दिया गया नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण

कुशीनगर :  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आज लाभार्थियों को नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण किया गया।यहां जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2,312 करोड़ के व्ययभार से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ का लखनऊ से सीधा प्रसारण जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में दिखाया गया। सीधा प्रसारण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थी महिलाओं चांदनी देवी, पूनम देवी, गुंजा देवी, अमीना निशा, राब्या खातून,सुमित्रा देवी आदि 10 महिलाओं को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि धनतेरस ,दीपावली के शुभ अवसर पर उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थी परिवारों को नि:शुल्क रसोई सिलेंडर रिफिल वितरण किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक पात्र परिवार तक इस लोक कल्याणकारी योजना को पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है । इस योजना ने काले धुएं एवं फेफड़ों की कई बीमारियों से निजात पाने में तथा माताओं एवं बहनों को स्वस्थ्य जीवन जीने की एक नई राह दिलाई है। शासन की मंशा के अनुसार दीपावली और होली के पहले राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में माह नवंबर से दिसंबर 2023 में तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक रीफिल सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। लाभार्थी अपने स्तर से सर्वप्रथम प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर रिफिल प्राप्त करेंगे । जिसके तीन-चार दिन के उपरांत दो किस्तों में अनुमन्य धनराशि उसके आधार प्रमाणित खाते में गैस एजेंसी द्वारा अंतरित की जाएगी। आधार प्रमाणित उज्ज्वला लाभार्थियों की सूची ऑयल व गैस कंपनियों को उपलब्ध कराई गई है। शेष लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणित नहीं हुए हैं उनकी सूची संबंधित गैस कंपनी के बिक्री अधिकारियों द्वारा जनपद के एलपीजी वितरक को उपलब्ध करा दी जाएगी।इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, आयल कंपनी के समन्वयक व वितरक ,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, लाभार्थी महिलाए व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।