लाइनमेन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी के सूत्रों के मुताबिक यमुनानगर के गोलनपुर गांव के सचिन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि लाइनमेन ऋषिपाल ने नया बिजली कनेक्शन देने की एवज में उससे रिश्वत की मांग की है

लाइनमेन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़ - हरियाणा के यमुनानगर जिला में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सहायक लाइनमैन को नया बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के सूत्रों के मुताबिक यमुनानगर के गोलनपुर गांव के सचिन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि लाइनमेन ऋषिपाल ने नया बिजली कनेक्शन देने की एवज में उससे रिश्वत की मांग की है। शिकायत पर जांच के बाद तुरंत कारवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने छापा मारा और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंचकूला में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।