सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में लगाया गया साप्ताहिक आयुष्मान भव: मेला

सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार गर्ग द्वारा जिला स्तरीय आयुष्मान भव: अभियान मेले का रिबन काट कर शुभारंभ किया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में लगाया गया साप्ताहिक आयुष्मान भव: मेला
पलवल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार गर्ग के दिशा निर्देशन व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ भूपेंद्र के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय आयुष्मान भव: मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार गर्ग द्वारा जिला स्तरीय आयुष्मान भव: अभियान मेले का रिबन काट कर शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार गर्ग का पौधा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया तथा डॉ पंकज राज ने नोडल अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ रवि विहान ने किया तथा आयुष्मान भव: मेले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला पलवल में होने वाले सभी आयुष्मान भव: मेले लगाने में मंच संचालन कर कार्यक्रम आयोजित जाएंगे।आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ रूप ने आयुष्मान भव मेले के उद्देश्य के बारे में विचार रखे तथा अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ मुहिम चलाने व कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए एक कविता सुनाई।सिविल सर्जन डॉ नरेश ने बताया कि हर साल 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जाता है।
इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भव: अभियान द्वारा देश के लगभग 35 करोड़ लोगों को लाभ मिला तथा लगभग 1 लाख 17 हजार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान भव:मेले लगाए गए। सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार गर्ग ने बताया कि पलवल जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान भव: मेले लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आयुष्मान भव: मेले के जिला नोडल अधिकारी डॉ भूपेंद्र है।उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव: मेले का उद्देश्य निःशुल्क दवाई वितरण करना व जांच कर ओपीडी , टेली कंसल्टेशन , गैर संचारी रोगों की जांच ,आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड वितरण कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।
इसी संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग भी स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर बुधवार को सीएचसी सौंधह में आयुष्मान भव: मेला लगाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि होडल के विधायक श्री जगदीश नायर रहेंगे।कार्यक्रम के अंत में डॉ अतुल चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार गर्ग व नोडल अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह व डॉ रवि विहान का हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ भूपेंद्र,एसएमओ डॉ अतुल चौधरी, डॉ पंकज राज, डॉ रूप,डॉ रवि विहान, डॉ ज्योति,डॉ ओम प्रकाश दीक्षित, डॉ प्रशांत, डॉ रविन्द्र , डॉ रीना अग्रवाल, डॉ अरुण, विकास देशवाल, खण्ड विस्तार शिक्षक कपिल देव, अनिल , आशीष, चरण सिंह, सविता ,आदि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।