मालिनी अवस्थी ,उस्ताद अनवार खान ने राजधानी में बिखेरे अपने जलवे

प्रसिद्ध ओटीटी अभिनेता मनु ऋषि चड्डा और प्रियांशु पेनयुली ने 'सिनेमा, वेब सीरीज और रंगमंच - कभी दूर कभी पास' सत्र में चर्चा की

मालिनी अवस्थी ,उस्ताद अनवार खान ने राजधानी में बिखेरे अपने जलवे

नयी दिल्ली : उत्कृष्ट लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी और प्रसिद्ध राजस्थानी सूफी गायक पद्मश्री उस्ताद अनवर खान ने 'साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवाँ विरासत 2023' में शनिवार को अपनी प्रस्तुति दीं। प्रसिद्ध ओटीटी अभिनेता मनु ऋषि चड्डा और प्रियांशु पेनयुली ने 'सिनेमा, वेब सीरीज और रंगमंच - कभी दूर कभी पास' सत्र में चर्चा की।

यह बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक कार्यक्रम केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय और केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय -अतुल्य भारत के सहयोग से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (लोधी रोड) में आयोजित किया जा रहा है। दर्शक इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक समारोह में रविवार को पद्म विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह के विशेष प्रदर्शन देख सकेंगे।दर्शकों के लिये प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत सूफ़ी ब्रदर्स- दिलशाद साबरी, इरशाद साबरी एंड ग्रुप की महफ़िल-ए-कव्वाली से हुई। दिन की श्रेष्ठ प्रस्तुति जिसे जबरदस्त तालियाँ मिलीं, वह था जश्न-ए-अदब मुशायरा, जिसमें उत्कृष्ट शायर फरहत एहसास, मशहूर शायर शारिक कैफ़ी, मशहूर शायर जमुना प्रसाद उपाध्याय, डॉ. सुनील पनवार आईएफएस, वसीम नादिर, मनीष शुक्ला, जावेद मुशिरी, आशु मिश्रा और कुँवर रंजीत चौहान शामिल थे।