देव दर्शन पदयात्रा में मंत्री रावत एवं डा गर्ग हुए शामिल

जबकि तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि पदयात्रा से भावी पीढी का भारतीय संस्कृति एवं विरासत से परिचय होगा।

देव दर्शन पदयात्रा में मंत्री रावत एवं डा गर्ग हुए शामिल

भरतपुर  - राजस्थान के भरतपुर में देवस्थान विभाग द्वारा सिरकी वाले हनुमान मन्दिर से बिहारी जी मन्दिर तक आज आयोजित देव दर्शन पदयात्रा में देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अलावा देवस्थान विभाग, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों सहित शहर के धर्मप्रेमी शामिल हुए।

बिहारी जी मन्दिर पर हुई संपन्न हुई देवदर्शन पदयात्रा के अवसर पर देवस्थान मंत्री श्रीमती रावत ने कहा कि मन्दिर संस्कृति एवं स्थापत्य कला से आमजन को रूबरू कराने के लिये ये कार्यक्रम आयोजित किये गए है जबकि तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि पदयात्रा से भावी पीढी का भारतीय संस्कृति एवं विरासत से परिचय होगा।

पदयात्रा में पूजा अर्चना के दौरान नदबई के विधायक एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह अवाना, देवस्थान विभाग की आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरवानी, संयुक्त शासन सचिव शक्ति सिंह राठौड, अतिरिक्त आयुक्त ओपी जैन, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु , डीग के ओएसडी शरद मेहरा, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतनलाल सहित सहित शहर के धर्मप्रेमी लोग शामिल थे।