संसद के विशेष सत्र के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला

कहा, महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट की मंजूरी

संसद के विशेष सत्र के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : संसद के विशेष सत्र के बीच मोदी सरकार के कैबिनेट की आज बड़ी बैठक हुई। इससे बैठक के अध्यक्ष का खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। इस बात की लगातार संभावना जताई जा रही थी कि सरकार कहीं ना कहीं इस विशेष सत्र में कोई बड़ा  कदम उठा सकती है। आज यह सही साबित होता दिखाई दिया रहा है। महिला आरक्षण विधेयक को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही थी। अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर इसे काफी अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली इससे बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, सर्वानंद सोनवाल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। संसद के विशेष सत्र को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।