हिमाचल में एक सप्ताह सुस्त रहने के फिर सक्रिय हुआ मानसून

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आज जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में पांच दिनों तक भारी बारिश होने के आसार है।

हिमाचल में एक सप्ताह सुस्त रहने के फिर सक्रिय हुआ मानसून

शिमला - हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सुस्त रहने के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आज जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में पांच दिनों तक भारी बारिश होने के आसार है। विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने पर्यटकों सहित आम लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वह नदी-नालों की ओर ना जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। डॉ. पाल ने बताया कि भारी बारिश से सड़कें और रास्ते बंद हो सकते है। ऐसे में कोई भी प्रोग्राम मौसम को देखते हुए बनाया जाए।

उधर, प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मानसून कमजोर पड़ा है। इससे 27 जून से 3 जुलाई तक नॉर्मल से 36 फीसदी कम बारिश हुई है। शिमला और सिरमौर जिले को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में नॉर्मल से कम बरसात हुई है। लाहौल स्पीति जिले में पानी की बूंद तक नहीं गिरी।