‘मालदीव में मुइज्जू ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव’

गौरतलब है कि श्री मुइज्जू, राजधानी शहर माले के मेयर भी हैं

‘मालदीव में मुइज्जू ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव’

माले : मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है। स्थानीय मीडिया द्वारा संकलित प्रारंभिक परिणाम में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और श्री मुइज्ज़ू के बीच आमने-सामने की प्रतिस्पर्धा थी। गौरतलब है कि श्री मुइज्जू , राजधानी शहर माले के मेयर भी हैं। प्रारंभिक परिणाम के अनुसार श्री मुइज्जू ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान बढ़त बना ली और अंत में 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए।

प्रारंभिक परिणाम के आधार पर श्री मुइज्जू पांच साल के लिए मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि नौ सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले थे। उस दौरान श्री मुइज्जू ने 46 प्रतिशत से अधिक और श्री सोलिह 39 फीसदी मत हासिल किया था।