पूनियां मंगलवार से दो दिवसीय उत्तरप्रदेश एवं गुरुवार से तीन दिवसीय मुम्बई दौरे पर रहेंगे

उत्तर प्रदेश में सम्भल और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्रों में लाभार्थी सम्मेलन और जनसभाओं को संबोधित करेंगे

पूनियां मंगलवार से दो दिवसीय उत्तरप्रदेश एवं गुरुवार से तीन दिवसीय मुम्बई दौरे पर रहेंगे

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां 13 और 14 जून को उत्तरप्रदेश एवं 15 से 17 जून तक मुंबई दौरे पर रहेंगे। डा पूनियां इस दौरान उत्तर प्रदेश में सम्भल और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्रों में लाभार्थी सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

डा पूनियां केन्द्र की मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देशय से मंगलवार को सम्भल लोकसभा क्षेत्र के कुंदरकी में दोपहर में प्रबुद्ध सम्मेलन एवं अपराह्न दो बजे बहजोई में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 14 जून को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंतनगर में सुबह 10.30 बजे लाभार्थी सम्मेलन, दोपहर 12 बजे मैनपुरी में प्रबुद्ध सम्मेलन और अपराह्न ढ़ाई बजे मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाजनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने डा पूनियां और केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को उत्तरप्रदेश की मैनपुरी, अमरोहा, सम्भल और मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है।