विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया गया : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हुड्डा ने यहां ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए कहा

विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया गया : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चंडीगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को दावा किया कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया लेकिन सच की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। हुड्डा ने यहां ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ताकतें संविधान को कमजोर करना चाहती हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें सफल नहीं होने देगी और न ही गांधी की आवाज को दबाने देगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विपक्षी दलों की आवाज दबाने के लिए गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सच की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। गांधी को 2019 के मानहानि के एक मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले महीने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। हुड्डा ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि 2014 से पहले हरियाणा विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और अन्य क्षेत्रों में अग्रणी था, ‘‘लेकिन आज यह कई क्षेत्रों में पीछे है और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार तथा कर्ज में नंबर एक स्थान पर है।