राजस्थान बीएसएफ के जवान ने सर्विस राइफल से आत्महत्या की

किशनगढ़ इलाके में ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

राजस्थान  बीएसएफ के जवान ने सर्विस राइफल से आत्महत्या की

राजस्थान  : भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तनोट के थाना अधिकारी ख़ुशनचंद ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई और इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान मोहिन मोला (36) किशनगढ़ इलाके में ड्यूटी पर थे,

जब उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने कहा, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।