अयोध्या से आये अक्षत कलशों की निकाली शोभायात्रा

इन अक्षत कलशों को शहर के विभिन्न मंदिरों में रखवाया जायेगा

अयोध्या से आये अक्षत कलशों की निकाली शोभायात्रा

अजमेर : राजस्थान के अजमेर में सोमवार को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिये अयोध्या से आये अक्षत कलशों की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शहर के महावीर सर्किल सुभाष उद्यान से सैंकडों लोगों ने धार्मिक माहौल में कलशों को सिर पर धारण कर भ्रमण किया और अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिये जयघोष कर जनता का आह्वान किया‌। इन अक्षत कलशों को शहर के विभिन्न मंदिरों में रखवाया जायेगा।

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की ओर से आगामी एक जनवरी से अभियान चलाकर कलशों में आये पीले चावल को आमन्त्रण के तौर पर हिन्दू परिवारों में वितरित किये जायेंगे। विहिप चित्तौड़ प्रांत के शशि प्रकाश इन्दौरिया ने बताया कि 22 जनवरी के लिए अजमेर जिले से नौ संतों का चयन किया गया है जबकि 22 जनवरी के बाद 26 जनवरी को विशेष रेलगाड़ी के माध्यम से 200 रामभक्तों को अयोध्या ले जाया जायेगा।