कलां महोत्सव 2023 का आयोजन 22 से 24 मई तक

संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों-कार्मिकों को दायित्व सौंपे है

कलां महोत्सव 2023 का आयोजन 22 से 24 मई तक

उदयपुर - राजस्थान के उदयपुर में माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा भारतीय लोक कला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 24 मई तक कला महोत्सव 2023 का आयोजन होगा।

संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों-कार्मिकों को दायित्व सौंपे है। इस आदेश के तहत पंजीकरण एवं आवास व्यवस्था, भोजन व अल्पाहार, परिवहन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मंच व्यवस्था, क्रय एवं निविदा आमंत्रण, प्रचार-प्रसार, अतिथि सत्कार, कला प्रदर्शनी, आमंत्रण एवं प्रमाण पत्र, चिकित्सा, मीडिया आदि के लिए कमेटियां गठित की गई है।

संस्थान की निदेशक अंजलि राजोरिया ने बताया कि संस्थान द्वारा पहली बार कला महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित आश्रम छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं यथा एकल गीत, एकल नृत्य, समूह गीत, समूह नृत्य, चित्रकला एवं हस्तशिल्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र.छात्राओं का राज्य स्तर कला प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा, साथ ही जनजाति हस्तशिल्प चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

संस्थान के कला एवं संस्कृति प्रभारी महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल उदयपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।