मानगढ धाम पर राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों के लिए रंधावा डोडासरा ने ली बैठक

रंधावा एवं श्री डोटासरा सहित सभी नेताओं का डबोक हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया

मानगढ धाम पर राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों के लिए रंधावा डोडासरा ने ली बैठक

उदयपुर : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी नौ अगस्त को आदिवासी बहुल बांसवाडा जिले के ऐतिहासिक मानगढ़ धाम आएंगे। गांधी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी अमृता धवन एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज उदयपुर पहुंचे।

श्री रंधावा एवं श्री डोटासरा सहित सभी नेताओं का डबोक हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रंधावा एवं डोटासरा ने राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों के लिए उदयपुर में संभाग स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक करने के बाद बांसवाडा रवाना हो गये जहां पर भी बांसवाडा, डूंगरपुर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य के सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।