राजस्थान : सरिस्का अभयारण्य से निकले बाघ के हमले से किसान घायल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को महेशरा गांव में बाघ की

राजस्थान : सरिस्का अभयारण्य से निकले बाघ के हमले से किसान घायल

अलवर : राजस्थान में अलवर के सरिस्का अभयारण्य से निकले बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को महेशरा गांव में बाघ की गतिविधियों की सूचना मिली थी ।

इसी दौरान करीरी वास गांव का रहने वाला रघुवीर यादव दोपहर के समय अपने सरसों के खेत में फव्वारे की पाइप बदल रहा था , तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

हमले में रघुवीर बुरी तरह घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए जिसके बाद बाघ वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने तुरंत ही घायल रघुवीर को अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना के बाद इलाके में पहुंची रेस्क्यू टीम ने पदचिह्न देखकर बाघ होने की पुष्टि की। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास किया जा रहा है और उसके बाद बाघ को सरिस्का में छोड़ा जाएगा।प्रशासन ने रात्रि में आमजन और किसानों को बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है।