दिया कुमारी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज

श्रीमती दिया कुमारी ने मन्दिर में पूजा अर्चना की और भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया

दिया कुमारी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज

जयपुर : राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जयपुर के विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी एवं सांसद दिया कुमारी ने रविवार को क्षेत्र के तारानगर में स्थित गणेश मंदिर से अपने चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। इससे पहले श्रीमती दिया कुमारी ने मन्दिर में पूजा अर्चना की और भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मन्दिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद जनसमुदाय से मिली और उनके उत्साहजनक समर्थन के लिए उनका आभार प्रकट किया। इसके बाद दिया कुमारी ने अंबाबाड़ी स्थित अंबा माताजी मंदिर, ढेहर के बालाजी मंदिर, अंबाबाड़ी स्थित सियाराम बाबा की बगीची, पापड़ के हनुमानजी एवं भूतेश्वर महादेव मंदिर जाकर दर्शन किये। उन्होंने विद्याधरनगर स्टेडियम में श्री राम कथा एवं त्रिपोलिया गेट पर अग्रसेन जयंती शोभायात्रा में आरती उतारी।

वह लघु उद्योग भारती जयपुर प्रान्त के उद्यमियों की बैठक में भी शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती एक महत्वपूर्ण संगठन है एवं इस संगठन ने लघु उद्यमियों को एकसूत्र में पिरोकर उन्हें राष्ट्रीय विचारधारा और मूल्यों को संजोए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लघु उद्योग भारती जयपुर प्रान्त के पदाधिकारियों ने श्रीमती दिया कुमारी का स्वागत किया एवं विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए आश्वस्त किया। श्रीमती दिया कुमारी ने श्री अग्रवाल सेवा समिति विद्याधर नगर के तत्वावधान में अग्रसेन सर्किल, सेक्टर नौ में तथा अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में मुरलीपुरा क्षेत्र में हुए अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम में अग्रसेन महाराजजी की आरती भी की।