सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की जमकर नारेबाजी

मांगों से संबंधित ज्ञापन निगम अधिकारी को सौंपा, संघ व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की जमकर नारेबाजी

सोनीपत। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आहवान पर दूसरे दिन जिला प्रधान राजा भाई की अध्यक्षता में नगर निगम पार्क में सफाई कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मंच संचालन राजीव खत्री ने किया। कर्मचारियों ने नगर निगम पार्क से निगम कार्यालय तक जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया।

नगर निगम आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य मांगें वर्क आउट सोर्सिंग, आरएफपी, डोर टू डोर व अन्य प्रकार के सभी ठेकों को समाप्त करने, इन ठेकों में काम कर रहे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने तथा सीवरमैंन एवं सफाई कर्मचारियों के पदों को डीमिनिसिंग काडर से बाहर करने व आबादी के अनुसार सफाई कर्मचारी, सीवर मैंन व अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद सृजित करने तथा नौकरी से निकाले गए कर्मचारीयों को ड्युटी पर वापिस लेने बारे ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान इकाई प्रधान भारत कंडेरा, सीटू नेता आनन्द शर्मा, दीपक बहोत, महिला सब कमेटी प्रधान कमलेश, कांता गीता, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान देशराज नैन, सचिव सुनील दत्त, नरेश, अध्यापक संघ से दिनेश छिक्कारा आदि शामिल रहे।