सयानी को नियुक्त किया मानवाधिकार आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष

पिछले साल 28 दिसंबर को श्रीमती सयानी को एनएचआरसी के सदस्य बनाया गया था

सयानी को नियुक्त किया मानवाधिकार आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष

नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय ने सोमवार को विजया भारती सयानी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी। श्रीमती सयानी वर्तमान में एनएचआरसी की सदस्य हैं।

अधिसूचना के अनुसार मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 7(1) के तहत, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सदस्य श्रीमती सयानी नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक एनएचआरसी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत की गयी हैं और यह नियुक्ति दो जून 2024 से प्रभावी है।

पिछले साल 28 दिसंबर को श्रीमती सयानी को एनएचआरसी के सदस्य बनाया गया था। एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा के एक जून को सेवानिवृत्त होने के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मिश्रा को दो जून 2021 को एनएचआरसी अध्यक्ष बनाया गया था।