एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ तीन अगस्त को खुलेगा

इसके माध्यम से कंपनी 600 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायेगी

एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ तीन अगस्त को खुलेगा

नई दिल्ली : गैर बैंकिंग वित्तीय फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम तीन अगस्त को खुलेगा। इसके माध्यम से कंपनी 600 करोड़ रुपये की पूंजी जुटायेगी। इसी के साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत भी कंपनी 425 करोड़ रुपये जुटाने वाली है।

कंपनी ने आज यहां बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य के एक शेयर मूल्य दायरा 54 रुपये से 57 रुपये तय किया गया है। यह आईपीओ सात अगस्त को बंद होगा। इस आईपीओ में न्यूनतम 260 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा और इसके आगे भी इसी गुणांक में शेयर का आवंटन होगा।

सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्यमों के साथ ही स्वर्ण ऋण का कारोबार करने वाली यह कंपनी अपने कारोबार विस्तार के लिए आईपीओ के माध्यम से पूंजी जुटाने जा रही है। कंपनी अभी टियर दो और टियर तीन के शहरों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। अभी वह देश के 16 राज्यों के 120 शहरों में मौजूद है और इसकी 152 शाखायें है।

आईसीआईसीआई सेक्युरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड इस आईपीओ और ओएफएस के लिए लीड मैनेजर है। के फिन टेक्नालॉजीज लिमिटेड आईपीओ का रजिस्ट्रार है।