शिवराज ने रिक्त किया मुख्यमंत्री निवास

मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं

शिवराज ने रिक्त किया मुख्यमंत्री निवास

भोपाल :  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवासस्थल “मुख्यमंत्री निवास” को रिक्त कर दिया।

श्री चौहान ने लगभग एक पखवाड़े पहले डॉ मोहन यादव के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास को रिक्त करने और यहां शिवाजी नगर क्षेत्र में स्थित नए सरकारी आवास में पहुंचने से संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है,

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। जनसेवा का यह संकल्प मेरे नए पते बी 8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा।

जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिए। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन दे रहा हूं।”

श्री चौहान ने मुख्यमंत्री आवास को रिक्त करने और नए आवास में प्रवेश के दौरान परिवार समेत विधिवत पूजा अर्चना की। पूर्व मुख्यमंत्री ने परिवार समेत मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में गौमाता के दर्शन किए। मुख्यमंत्री निवास के सुरक्षा कर्मचारियों ने भावविभोर होकर श्री चौहान को विदायी दी।

मुख्यमंत्री निवास यहां ऐतिहासिक बड़ी झील के किनारे श्यामला हिल्स पर स्थित है। श्री चौहान नवंबर 2005 में मुख्यमंत्री पद पर पहली बार काबिज होने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर निवास के लिए पहुंचे थे। श्री चौहान ने दिसंबर 2018 मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री निवास रिक्त कर दिया था। श्री चौहान मार्च 2020 में एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री बने और इसके बाद फिर से मुख्यमंत्री निवास में रहने आ गए थे।

राज्य में अब तक सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेता श्री चौहान ही हैं। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में तकरीबन सत्रह साल बिताए हैं।