पौधारोपण अभियान के तहत अभी तक 97 हजार वृक्षारोपण किया गया

सभी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से 10 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया

पौधारोपण अभियान के तहत अभी तक 97 हजार वृक्षारोपण किया गया

जयपुर : राजस्थान में जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हरित राजस्थान का सपना साकार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सघन पौधारोपण अभियान के तहत अभी तक 97 हजार वृक्षारोपण कर लिया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि अभियान के तहत संबंधित विभागों की अधिकारियों की समीक्षा की गई जिसके तहत आवंटित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

उल्लेखनीय है कि जिले में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक जिले के समस्त गांवों में सभी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से 10 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें छायादार पौधों की श्रेणी में नीम, पीपल, बरगद, शीशम, देशी बबूल, गुलमोहर, करंज आदि तथा फलदार पौधों की श्रेणी में नींबू, आमला, बील, जामुन, अमरूद एवं अनार आदि पौधे लगाए जाएंगे।