बागपत में जमीन के लिये बेटे ने ली पिता समेत तीन की जान

छपरौली क्षेत्र में जमीन के टुकड़े के लिये एक शराबी ने किया तिहरा हत्याकांड

बागपत में जमीन के लिये बेटे ने ली पिता समेत तीन की जान

बागपत : उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में जमीन के टुकड़े के लिये एक शराबी व्यक्ति ने अपने पिता, चाचा और बुआ की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि छपरौली के शबगा गांव निवासी अंजल उर्फ मालू ने पिता ऋषिपाल (62), चाचा श्रीपाल उर्फ घोलू (60) और विधवा बुआ वीरमति (58) की मंगलवार देर रात किसी समय गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बुधवार सुबह आरोपी मोटरसाइकिल लेकर अपनी दूसरी बुआ के यहां सिरसली गांव पहुंचा और उन्हे तिहरे हत्यकांड की जानकारी दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया।

हत्या की खबर पाकर आरोपी का फूफा, बुआ व बुआ का बेटा शबगा गांव में पहुंचे तो तीनों के शव कमरे के अंदर थे और बाहर से ताला लगा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोडक़र तीनों शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम को भेजे। फूफा के बेटे ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। ग्रामीणों ने बताया कि अंजल शराब पीने का आदी था, जिसकी वजह से उसका पिता व चाचा जमीन को अपने पोतों के नाम करना चाहते थे। इस बात को लेकर अंजल नाराज चल रहा था।