स्वर्ण जयंती पार्क की बढ़ेगी सुंदरता, ओपन जिम के तैयार किए जाएंगे प्लेटफार्म - मेयर

मेयर मदन चौहान ने पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश, पार्क की कमियों को जल्द दुरुस्त करने के भी निर्देश

स्वर्ण जयंती पार्क की बढ़ेगी सुंदरता, ओपन जिम के तैयार किए जाएंगे प्लेटफार्म - मेयर

यमुनानगर।  मेयर मदन चौहान ने एक्सईएन विकास धीमान व अन्य निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 16 की इंदिरा गार्डन कॉलोनी के वीर सावरकर स्वर्ण जयंती पार्क का निरीक्षण किया। नगर निगम की ओर से लगभग सवा दो करोड़ की लागत से बनाए गए बनाए गए इस पार्क में सैर करने के लिए सुंदर फुटपाथ, व्यायाम करने के लिए ओपन जिम, बैठने के लिए कैनोपी व बच्चों के लिए झूले लगाए हुए है। रोजाना सैकड़ों लोग पार्क में सैर व व्यायाम करने आते है। निरीक्षण के मेयर मदन चौहान ने पूरे पार्क का जायजा लिया। पार्क में की गई हर व्यवस्था की बारीकी से जांच की। इसके बाद उन्होंने निगम अधिकारियों को पार्क में लगाए गए ओपन जिम के प्लेटफार्म तैयार करने, टाइल वर्क करवाने व अन्य कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर मदन चौहान पार्क के पास ही बने स्वास्थ्य केंद्र में भी पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की।

मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम एरिया के सभी पार्कों को सुंदर व बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। हर पार्क में बैठने के लिए बेंच, सैर करने के लिए फुटपाथ, धूप व बारिश में बैठने के लिए कैनोपी व लाइटिंग व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। निगम एरिया के अधिकतर पार्कों का विकास किया जा चुका है। कुछ साल पहले जहां बदहाल पार्क या जगह थी, वहां अब बहुत ही सुंदर व बेहतर पार्क है। मेयर चौहान ने कहा कि निगम एरिया में सौ से अधिक छोटे बड़े पार्क है। 46 पार्कों के सुंदरीकरण का जिम्मा एसोसिएशनों को दिया गया है। जिन्हें पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रखरखाव खर्च दिया जाता है। वहीं लगभग 60 पार्कों की जिम्मेदारी निगम पर है। उन्होंने पार्कों के आसपास रहने वालों को आह्वान किया कि वे पार्कों को गोद लेकर उनकी सुंदरता और बेहतर करने का काम करें। इसके लिए उन्हें निगम की ओर से रखरखाव खर्च दिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि शहरवासियों को शुद्ध व साफ वातावरण मिले। सेहत बनाने के लिए अच्छे पार्क मिले। इसके लिए हम प्रयासरत है। सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। शहरवासियों से अपील है कि वह पार्कों की ग्रिल, फूल, पौधे, बेंच, झूलों, ओपन जिम व अन्य उपकरणों का न तोड़े। पार्कों का रखरखाव रखने में निगम का सहयोग करें।