महंगाई राहत शिविरों में सात करोड़ आठ लाख के पार पहुंचा गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक सर्वाधिक पंजीयन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में हुआ है, जिसमें 1.22 करोड़ से अधिक के गारंटी कार्ड वितरित किए गए जबकि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 96.86 लाख गारंटी कार्ड वितरित हुए।

महंगाई राहत शिविरों में सात करोड़ आठ लाख के पार पहुंचा गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा

जयपुर - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक पहुंचाने एवं उन्हें जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है और इससे इनमें गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा सात करोड़ आठ लाख के पार पहुंच गया है वहीं 1.61 करोड़ से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके है।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक सर्वाधिक पंजीयन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में हुआ है, जिसमें 1.22 करोड़ से अधिक के गारंटी कार्ड वितरित किए गए जबकि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 96.86 लाख गारंटी कार्ड वितरित हुए।

इसी तरह इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 52.50 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क बिजली योजना में 87.82 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 10.56 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 98.64 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 63.04 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.25 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 48.83 लाख रजिस्ट्रेशन हुए।