तरनतारण में तीन किलो हेरोइन बरामद

तरनतारण के गांव कलश हवेलियां से तीन किलो हेरोइन बरामद की

तरनतारण में तीन किलो हेरोइन बरामद

जालंधर:सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी करने की तस्करों की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए पंजाब के जिला तरनतारण के गांव कलश हवेलियां से तीन किलो हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने गांव कलश हवेलियां के बाहरी इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होने बताया कि तलाशी के दौरान सैनिकों ने एक खेत से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ एक नीला पैकेट बरामद किया, जिसमें प्रतिबंधित वस्तुओं के तीन छोटे पैकेट थे, जिनमें अर्ध जली हुई हालत में हेरोइन (कुल वजन - 2.992 किलोग्राम) और 30एमएम के चार कारतूस बरामद हुए।