उमेश पाल हत्याकांड : यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद गैंग का शूटर अरबाज

उमेश पाल हत्याकांड : यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

प्रयागराज- प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की हत्या का मामला में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम ने दबिश की थी। इस दौरान प्रयागराज के धूमनगंज में पुलिस एनकाउंटर में अरबाज नाम का एक आरोपी मारा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  आरोपी अरबाज वारदात में इस्तेमाल कार चला रहा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी अरबाज ने पहले पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को ढेर कर दिया। बता दें कि प्रयागराज में शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अरबाज को पुलिस ने मार गिराया है। सोमवार की दोपहर अरबाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ अरबाज की धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ हुई है।

सीसीटीवी में दिखा था आरोपी अरबाज

बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में भी आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने हमला भी किया था। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी थी। हमलावर के बारे में क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है। नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया. पुलिस ने भी उसे गोली मारी। उसके सीने और पैर में गोली लगी है. धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गइ।