अवैध निर्माण के खिलाफ फिर गरजा यूपी सरकार का बुलडोजर, 13 इमारतें ध्वस्त

बिल्डिंग मालिकों को इससे पहले कई बार नोटिस भेजा गया

अवैध निर्माण के खिलाफ फिर गरजा यूपी सरकार का बुलडोजर, 13 इमारतें ध्वस्त

लखनऊ-उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश के अनुरूप भू माफियाओं के अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी कड़ी में कानपुर के आवास विकास परिषद की तरफ से आवास विकास में चिन्हित किए गए 13 अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। इन बिल्डिंग मालिकों को इससे पहले कई बार नोटिस भेजा गया था, मगर उन्होंने नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया था। जिसके कारण आज शुक्रवार (24 फरवरी) सुबह आवास विकास की टीम ने लोकल पुलिस का साथ लेते हुए अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, केशवपुरम में आवास एवं विकास परिषद ने कार्रवाई करते हुए कई अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बता दें की केशव पुरम सहित कई इलाकों में लोगों ने तमाम अवैध तरीके से निर्माण कर रखा है। इन निर्माणों में सेड बैक सहित कई खामियां देखने को मिल रही है। वहीं लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों के सामने गैर कानूनी तरीके से अतिक्रमण भी कर लिया है। आवास एवं विकास परिषद निरंतर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि कानपुर देहात में हुए अग्निकांड के बाद कार्यवाई बुलडोजर रुक गई थी। आवास एवं विकास परिषद के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को केशव पुरम पहुंचे और नेगी गेस्ट हाउस सहित कई अवैध निर्माण ध्वस्त करने शुरू कर दिए। हालांकि इस दौरान कार्यवाई का विरोध भी हुआ, मगर भारी पुलिस बल के कारण किसी की एक न चली, फिलहाल कारवाई जारी है।