अवैध कच्ची शराब " ठिकानों पर " आबकारी टीम का छापा

संयुक्त टीम की धड़पकड़ में 110 लीटर कच्ची मदिरा बरामद : तीन शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा

अवैध कच्ची शराब " ठिकानों पर " आबकारी टीम का छापा
रायबरेली : धनतेरस व दीपावली के पर्व पर ग्रामीण अंचलों में अवैध मदिरा की खपत को लेकर जहां कच्ची शराब कारोबारियों ने धंधा जोरों पर चटका रखा है और गांव किनारे जंगलों और खेत खलिहानों सहित तालाबों के किनारे भठ्ठी धधका कर कच्ची शराब की खपत तैयार कर रहे थे वहीं आबकारी की संयुक्त टीम जिसमें आधा दर्जन आबकारी निरक्षकों के नेतृत्व में आबकारी पुलिस बल ने ग्रामीण अंचलों के विभिन्न ठिकानों जंगल खेत खलियान तलाब आदि ठिकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर मौके से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा है।
बताते चलें कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व आगामी त्यौहारों को लेकर अवैध शराब के निर्माण,बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील लालगंज में आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह , आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार पाठक,आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित जनपदीय आबकारी टीम ने एसडीएम लालगंज मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खीरो के अंतर्गत स्थित ग्राम देवी खेड़ा , बेहटा सातनपुर व मोहनपुरा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों , आसपास के जंगलों , तालाब के किनारे आदि स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग एक कुंतल महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया साथ ही तीन शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने लोगों को नकली सस्ती मदिरा से दूर रहने व उक्त के सेवन से दूर रहने की चेतावनी थी साथ ही टोल फ्री नंबर 14405, व व्हाट्सएप नंबर 9454 466019 देकर बताया कि कोई भी व्यक्ति अवैध कच्ची शराब बनाता या विक्री करता है तो इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं सूचना गोपनीय रखी जाएगी।