लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अपराह्न 13.00 बजे तक 40.32 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 51.87 प्रतिशत तथा केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 23.57 प्रतिशत मतदान हुआ है

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अपराह्न 13.00 बजे तक 40.32 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में अपराह्न 13.00 बजे तक अनुमानित औसत मतदान 40.32 प्रतिशत हुआ।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद पहले छह घंटों (13:00 बजे तक) में औसत मतदान 40.32 प्रतिशत हुआ और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 51.87 प्रतिशत तथा केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 23.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सुचारू रूप से चल रहा है, कहीं से अभी तक कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

चाैथे चरण में राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:-

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश......मतदान प्रतिशत

आंध्र प्रदेश .......................40.26

बिहार...............................34.44

जम्मू-कश्मीर.....................23.57

झारखंड ...........................43.80

मध्य प्रदेश.........................48.52

महाराष्ट्र............................30.85

ओडिशा............................39.30

तेलंगाना...........................40.38

उत्तर प्रदेश........................39.68

पश्चिम बंगाल....................51.87