कलायत ब्लॉक समिति चुनाव में भाजपा की हुई जीत, जेजेपी की हार

बीजेपी समर्थित ज्योति को मिला ब्लाक समिति प्रधान का ताज व सोमवती बनी उपप्रधान

कलायत ब्लॉक समिति चुनाव में भाजपा की हुई जीत, जेजेपी की हार
कलायत ब्लॉक समिति चुनाव में भाजपा की हुई जीत, जेजेपी की हार

कलायत- कलायत ब्लॉक समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के चुनाव में दोनों पदों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने प्राप्त की है। भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित प्रधान ज्योति बड़सीकरी ने 22 में से 13 वोट प्राप्त किए वहीं उपप्रधान सोमवती बालू ने 22 में से 12 वोट प्राप्त कर विजय पताका फहराई। पीठासीन अधिकारी डा. एसडीएम संजय धतरवाल द्वारा भाजपा एवं महिला एवं बाल विकास कल्याण राज्यमंत्री समर्थित प्रधान ज्योति बड़सीकरी व सोमवती बालू को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार आशीष कुमार व बीडीपीओ रोजी मौजूद रहे। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी सज्जन कुमार की अगुवाई में कलायत, तितरम तथा राजौंद थाना प्रभारी भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। समिति प्रधान व उपप्रधान चुनाव को लेकर बुधवार सुबह बीडीपीओ कार्यालय बैठक हाल में पहुंचे ज्योति व सुमित्रा पक्ष के समिति सदस्य अपनी अपनी जीत को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुछ समिति सदस्यों द्वारा बार-बार बाहर आकर मोबाइल पर अपने समर्थकों से संपर्क साधा जा रहा था।

प्रधान ज्योति ने 4 मतों से व उपप्रधान सोमवती ने 3 मतों से प्राप्त की जीत: 

करीब 2 घंटे तक चली चुनाव प्रक्रिया के दौरान नवनिर्वाचित प्रधान ज्योति बड़सीकरी व सुमित्रा कोलेखां ने प्रधान पद व सोमवती बालू व पिंकी बात्ता ने उपप्रधान के लिए अपना-अपना दावा पेश किया। ईवीएम की मदद से संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान ज्योति बड़सीकरी ने 22 में से 13 वोट प्राप्त किए जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुमित्रा कोलेखां को 9 वोट प्राप्त हुए। वही उपप्रधान सोमवती बालू को 22 में से 12 वोट मिले वहीं प्रतिबंधी पिंकी बात्ता को 10 वोट मिले। प्रधान ज्योति ने 4 मतों से तथा उपप्रधान सोमपती ने 3 मतों से जीत प्राप्त की। ज्योति बड़सीकरी व सोमवती की जीत पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के भाई दिलावर मलिक व पुत्र तुषार ढांडा ने बधाई देते हुए खुशी जताई।

सभी वार्डो का समान रूप से करवाया जाएगा विकास: ज्योति

नवनिर्वाचित प्रधान ज्योति बड़सीकरी ने कहा कि साथी समिति सदस्यों द्वारा उन पर जो विश्वास जताया गया है वह उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और उपमंडल के सभी वार्डो का समान रूप से विकास किया जाएगा। नवनिर्वाचित प्रधान ने राज्य मंत्री कमलेश ढांडा का भी आभार जताया। 

प्रलोभन के चलते कुछ समिति सदस्यों ने किया विश्वासघात: सुमित्रा

प्रधान पद की दावेदार रही सुमित्रा कोलेखां ने कहा कि उनके पक्ष में 12 समिति सदस्य उनके साथ थे। राजनीतिक दबाव व प्रलोभन के चलते कुछ समिति सदस्यों द्वारा उनके साथ विश्वासघात किया गया है।