दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में टैक्रॉवा 2022 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल सहरावत ने बताया कि संस्थान के मैकेनिकल इंजिनियररिंग विभाग के छात्र बादल व अंकित ने भौतिक विज्ञान मॉडल में द्वितीय, कंप्यूटर इंजिनियरिंग विभाग के छात्र तुषार ने पोस्टर मैंकिग भौतिक विज्ञान में द्वितीय, कंप्यूटर इंजिनियरिंग विभाग की छात्रा प्रतिष्ठा ने पोस्टर मैकिंग गणित में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में टैक्रॉवा 2022 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में टैक्रॉवा 2022 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सोनीपत। दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल के तत्वाधान में टैक्रॉवा 2022 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा व दिल्ली के विभिन्न महाविद्यालों तथा बहुतकनीकी संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत के भी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई खिताबों को अपने नाम किया।

 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल सहरावत ने बताया कि संस्थान के मैकेनिकल इंजिनियररिंग विभाग के छात्र बादल व अंकित ने भौतिक विज्ञान मॉडल में द्वितीय, कंप्यूटर इंजिनियरिंग विभाग के छात्र तुषार ने पोस्टर मैंकिग भौतिक विज्ञान में द्वितीय, कंप्यूटर इंजिनियरिंग विभाग की छात्रा प्रतिष्ठा ने पोस्टर मैकिंग गणित में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कंप्यूटर इंजिनियरिंग विभाग के छात्र अमृत ने कंप्यूटर की कॉडिंग प्रतियोगिता में द्वितीय तथा नीरज ने तृतीय, मैकेनिकल इंजिनियरिंग विभाग के छात्र अफताब अंसारी ने कैड मॉडलिंग में प्रथम तथा कैमिकल इंजिनियरिंग के छात्र रोहित तथा ललित ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 अनिल सहरावत ने विजेता छात्र व छात्राओं का संस्थान में पहुंचने पर स्वागत किया गया और उनको बधाई देते हुए उनके सफल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि हमें अपने छात्रों पर बढ़ा गर्व कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर संस्थान का नाम रोशन किया। इस मौके पर सह-पाठ्यक्रम गतिविधि इंचार्ज किरण सहित संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।