31 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जन आक्रोश रैली में उमडेगा भारी जनसैलाब : शमशेर मलिक

बुढ़ापा पेंशन को बढ़ा कर 6000 रुपये प्रति माह करने के अलावा प्रत्येक घरों में गैस का सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा

31 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जन आक्रोश रैली में उमडेगा भारी जनसैलाब : शमशेर मलिक

बाबैन : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट शमशेर मलिक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को 100-100 गज के रिहायसी प्लाट व उनमें मुफ्त मकान बनाकर दिये जाएगें। बुढ़ापा पेंशन को बढ़ा कर 6000 रुपये प्रति माह करने के अलावा प्रत्येक घरों में गैस का सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार को 300 युनिट बिजली प्रतिमाह फ्री देने के अलावा सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करके बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

एडवोकेट शमशेर मलिक बाबैन क्षेत्र के गोंवों कर दौरा करके लोगोंं को 31 दिसंबर की लाडवा की जन आक्रोश रैली का न्योता देने के उपरांत बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एडवोकेट शमशेर मलिक  ने कहा कि लाडवा अनाजमंडी में 31 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जन आक्रोश रैली ऐतिहासिक रैली होगी और इस रैली में भारी जन सैलाब उमडेगा। उन्होंने कहा कि इस रैली को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयमान, दीपेन्द्र हुड्डा के अलावा पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर हल्के के कार्यकत्र्ताओं व जनता में भारी उत्साह है और लाडवा रैली प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करने मेंं अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से आज हर वर्ग दुखी और परेशान हो चुका है जिससे परेशान प्रदेश की जनता प्रदेश में सता का बदलाव करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गल्त नीतियों के कारण प्रदेश की जनता जगह-जगह धरने प्रदर्शन करने पर मजबूर हो रही है।

27 बाबैन 05

बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडवोकेट शमशेर मलिक।