महिलाओं के विरूद्घ अपराधो के मामलों को ले गम्भीरता से, समय पर पीडि़त को मिले न्याय-डीसी राहुल हुड्डा

उपायुक्त ने जिला स्तरीय विजलैंस एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

महिलाओं के विरूद्घ अपराधो के मामलों को ले गम्भीरता से, समय पर पीडि़त को मिले न्याय-डीसी राहुल हुड्डा
यमुनानगर-उपायुक्त राहुल हुड्डा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं के विरूद्घ अपराधो के तहत जो भी मामले आते है उनके केसो को गंभीरता से ले तथा समय पर पुलिस चालान प्रस्तुत करे और पीडि़ता को नियमानुसार समय पर न्याय मिले। 
उपायुक्त मंगलवार को डीसी कार्यालय में चिन्हित अपराधों के तहत बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने गंभीरता से सभी मामलो की जानकारी ली। बैठक में जिला न्यायवादी धर्मचंद ने बताया कि आज की बैठक में उपायुक्त ने कमेटी में चिन्हित अपराध, पोक्सो एक्ट, हत्या, बलात्कार, महिलाओं से छेड़छाड़ व धारा 176  के गम्भीर मामले और महिलाओं के प्रति अपराधो के मामलों पर विचार किया। उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट के केसों पर भी गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है ताकि दोषियों को सजा मिल सकें। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा, डीएसपी कवलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।