हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल

तीन आईएस सहित 5 एचसीएस के हुए बदलाव, आईएएस मीना बने फॉरेन कोऑपरेशन के डीजी

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल

चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 3 वरिष्ठ आईएएस के साथ 5 एचसीएस की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। आईएएस अशोक कुमार मीना को फॉरेन को-ऑपरेशन के डीजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मीना अभी एक्साइज एंड टेक्सेशन के आयुक्त की जिम्मेदारी देख रहे हैं। इसके अलावा 2013 बैच के ढ्ढ्रस् विरेंद्र कुमार दहिया को एलिमेंट्री एजुकेशन का डायरेक्टर और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। दहिया इससे पहले स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। 2016 बैच के आईएएस अभिषेक मीना को करनाल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पांच एचसीएस के अलावा रोहतक जेल के सुपरिंटेंडेंट को झज्जर जिले का आरटीए बनाया गया है।