अमेरिका के इराक-सीरिया स्थित तीन सैन्य ठिकानों पर हमले का दावा

पूर्वोत्तर सीरिया में खरब अल-जीर बेस, एरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बेस और सीरियाई प्रांत दीर एज़-ज़ोर में कोनिको क्षेत्र में एक बेस पर हमले किये गये

अमेरिका के इराक-सीरिया स्थित तीन  सैन्य ठिकानों पर हमले का दावा

बगदाद : इराक में इस्लामिक रेसिस्टेंस के शिया मुस्लिम आतंकवादी समूहों ने दावा किया है कि अमेरिका की क्षेत्रीय नीति के जवाब में इराक और सीरिया में उसके तीन सैन्य ठिकानों पर हाल ही में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किये गये।

संगठन ने एक बयान में कहा, "गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए गए नरसंहार के जवाब में, इराक में इस्लामिक रेसिस्टेंस ने तीन अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। पूर्वोत्तर सीरिया में खरब अल-जीर बेस, एरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बेस और सीरियाई प्रांत दीर एज़-ज़ोर में कोनिको क्षेत्र में एक बेस पर हमले किये गये।”बयान के अनुसार क्षेत्र में अमेरिकी गतिविधियों के जवाब में संगठन का अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला जारी रहेगा।