जनहित के फैसले ले रहें हैं मुख्यमंत्री मनोहर लालः सुनील डावर

मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस की सुविधा देकर एक बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया

जनहित के फैसले ले रहें हैं मुख्यमंत्री मनोहर लालः सुनील डावर
निसिंग : भारतीय जनता पार्टी के भिवानी के आईटी प्रभारी सुनील डावर ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनहित हितैषी फैसले ले रहे हैं। सीएम रोजाना जनता के हितों को लेकर घोषणाएं ही नहीं कर रहे बल्कि उन फैसलों को क्रियावित करने का काम भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस की सुविधा देकर एक बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया है। जिससे कर्मचारी वर्ग को बहुत बड़ा लाभ पहुंचेगा। वहीं उन्होंने सफाई कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की और सीएम मनोहर लाल ने पार्षद और मेयर के मानदेय में भी बढ़ोतरी कर एक नई मिसाल कायम की है।
मुख्यमंत्री रोजाना जन कल्याणकारी फैसले ले रहे हैं। उनका प्रयास है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी उद्देश्य को सामने रखते हुए सीएम मनोहर लाल जनता हितेषी फैसला ले रहे हैं। प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत व चिरायु योजना में 1.80 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने का काम किया है। इतना ही नहीं सरकार ने तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी मामूली अंशदान के साथ इलाज की सुविधा दी है। अब तक 87 लाख आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड बन चुके हैं और 8.56 लाख मरीजों को इलाज के लिए 1088 करोड़ के क्लेम भी दिए गए हैं, जो कि सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।