अंत्योदय उत्थान की भावना से कार्य कर रही मोदी-मनोहर सरकार: रमेश मानुवास

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में लाभार्थियों को एक ही स्थान पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : गंगादान डागर

अंत्योदय उत्थान की भावना से कार्य कर रही मोदी-मनोहर सरकार: रमेश मानुवास

नूंह : बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश मानुवास व गंगादान डागर ने कहा कि अंत्योदय उत्थान की भावना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकारें अपना कार्य कर रही हैं। विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंच रही है। हम अपने देश को समस्या रहित देश बनाएंगे और आत्मनिर्भर व विकसित भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखेंगे।भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश मानुवास व गंगादान डागर ने बुधवार को हिलालपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारकर लोगों को संकल्प शपथ दिलवा रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने के लिए लोगों के बीच गांव- गांव अधिकारियों का दस्ता भेजा जा रहे हैं।

विकसित भारत-संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में गांव स्याहड़वा तथा हरिता में नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजना का लाभ उपलब्ध करवाकर प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षाओं अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से नागरिकों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है।भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश मानुवास व गंगादान डागर ने कार्यक्रम में उपस्थत नागरिकों को एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभानवत किया गया। इस मोके पर अन्य पदाधिकारी ग्रामीण मौजूद रहे