छत्तीसगढ़ विस चुनाव के लिए भूपेश, सिंहदेव समेत 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

कांग्रेस की पहली सूची में समेत राज्य के कुछ मंत्रियों तथा प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं

छत्तीसगढ़ विस चुनाव के लिए भूपेश, सिंहदेव समेत 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत 30 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी की। कांग्रेस की पहली सूची में समेत राज्य के कुछ मंत्रियों तथा प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं। श्री बघेल पाटन और श्री सिंहदेव अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि श्री महंत सक्ती से उम्मीदवार होंगे। वहीं श्री बैज चित्रकोट(सु) सीट से प्रत्याशी बनाये गये हैं। कांग्रेस ने राजनांदगांव सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ गिरीश देवांगन को चुनाव मैदान में उतारा है।

पहली सूची के मुताबिक कांग्रेस ने छह नये चेहरों पर दांव लगाया है वहीं छह विधायक टिकट से वंचित किये गये हैं। इसके साथ ही पार्टी ने चार महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनमें डौंडीलोहारा(सु) से अनिला भेडिय़ा , खैरागढ़ से यशोदा वर्मा , डोंगरगढ(सु) से श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल और भानुप्रतापपुर (सु) से सावित्री मंडावी चुनाव लड़ेंगी।

विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं..

अंबिकापुर - टीएस सिंहदेव , सीतापुर(सु)- अमरजीत भगत , खरसिया - उमेश पटेल , कोरबा - जय सिंह अग्रवाल ,

सक्ती - डॉ चरण दास महंत , आरंग (सु) - डॉ शिवकुमार डहरिया , डौंडीलोहारा (सु) - श्रीमती अनिला भेडिय़ा ,

पाटन - भूपेश बघेल , दुर्ग ग्रामीण - ताम्रध्वज साहू , साजा - रवीन्द्र चौधरी , नवागढ़(सु) - गुरू रूद्र कुमार , पंडरिया - नीलकंठ चंद्रवंशी , कवर्धा - मोहम्मद अकबर , खैरागढ़ - श्रीमती यशोदा वर्मा ,डोंगरगढ़(सु) -श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल , राजनांदगांव - गिरीश देवांगन ,डोंगरगांव - दलेश्वर साहू , खुज्जी - भोलाराम साहू , मोहला-मानपुर(सु) - इंद्रशाह मंडावी , अंतागढ़(सु) - रूप सिंह पोटाई ,भानुप्रतापपुर(सु) -श्रीमती सावित्री मंडावी , कांकेर(सु) - शंकर ध्रुव

केसकाल(सु) - संत राम नेताम , कोंडागांव(सु) - मोहनलाल मरकाम , नारायणपुर(सु) - चंदन कश्यप , बस्तर(सु) - लखेश्वर बघेल , चित्रकोट(सु) - दीपक बैज , दंतेवाड़ा (सु) - के छविन्द्र महेंद्र कर्मा , बीजापुर(सु) - विक्रम मंडावी , कोंटा (सु) - कवासी लकमा ।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए दो चरणों में 07 और 17 नवंबर को चुनाव कराये जायेंगे तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी।