ओडिशा में सेना के जवान की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये।

ओडिशा में सेना के जवान की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

ओडिशा :  गंजम जिले में सेना के 28 वर्षीय एक जवान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रविवार को जिले के हरिपुर के पास कालीपल्ली निवासी सेना के जवान जे. दिलेश्वर पात्रा पर हमला किया था।

उन्होंने बताया कि पात्रा की बुधवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पात्रा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले के पन्नागड़ा में तैनात थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कालीपल्ली निवासी जे. कल्याणी पात्रा (19), शेखर पात्रा (23), बी. चेनेया पात्रा (26), बी. बुलु पात्रा (26) और जगन्नाथपुर के विक्की पात्रा (26) के रूप में की गई है।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये। गंजम के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि घटना का कारण गांव में दो समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।