गंगा रियल्टी गुरुग्राम में विकसित करेगी लग्जरी आवासीय परियोजना, 1,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

गंगा रियल्टी ने एक बयान में कहा कि वह परियोजना ‘नंदका 84’ के तहत 302 अपार्टमेंट बनाएगी। यह परियोजना 8.33 एकड़ में फैली है।

गंगा रियल्टी गुरुग्राम में विकसित करेगी लग्जरी आवासीय परियोजना, 1,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

हरियाणा : जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी गंगा रियल्टी हरियाणा के गुरुग्राम में लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गंगा रियल्टी ने एक बयान में कहा कि वह परियोजना ‘नंदका 84’ के तहत 302 अपार्टमेंट बनाएगी। यह परियोजना 8.33 एकड़ में फैली है। यह आवासीय परियोजना 2028 में पूरी होगी।

गंगा रियल्टी के संयुक्त प्रबंध निदेशक विकास गर्ग ने कहा, ‘‘यह परियोजना 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से विकसित की जाएगी। राशि आंतरिक स्रोतों से जुटायी जाएगी।’’ उन्होंने कहा,  ‘‘गुड़गांव में हमारे पहले लग्जरी परियोजना के लिए अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।