ताजकपुर गांव के साथ हुआ सौतेला व्यवहार - ललित त्यागी

ना निकासी की व्यवस्था है ना स्ट्रीट लाइट लगी है ना सफाई की कोई व्यवस्था है

ताजकपुर गांव के साथ हुआ सौतेला व्यवहार - ललित त्यागी
यमुनानगर - आम आदमी पार्टी के नेता ललित त्यागी अपने साथियों के साथ ताजकपुर गांव में उनकी समस्याएं सुनने गए व अपनी पार्टी की नीतियों को गांव वालो को समझाया। त्यागी ने गांव वालो को संबोधित करते हुए कहा की इस बीजेपी सरकार में यमुनानगर विधानसभा के अधिकतर गांव आज अव्यवस्थाओं का शिकार है। ना निकासी की व्यवस्था है ना स्ट्रीट लाइट लगी है ना सफाई की कोई व्यवस्था है बीजेपी के एमएलए द्वारा गोद लिए गावो की हालत भी बद से बदतर है।
गांव वालो ने अपनी समस्याएं बताई गांव के ही जंगशेर जी ने बताया की हमारे गांव की जो दुर्दशा इस बीजेपी शासन में हुआ वो कभी नही हुआ गांव की सड़क तीन साल से टूटी पड़ी है पर कोई सुनवाई नहीं है गांववासी बहुत परेशान है। आम आदमी पार्टी के प्रदीप कुमार, अवनीश त्यागी, मोहित त्यागी, विजय धीमान और दीपक यादव ने भी गांव वालो को संबोधित किया व अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों को गांव वालो को बताया।आज की सभा में गांव से नीरज, रणधीर सरपंच, कार्तिक, सुमित, अनुज, सतनाम, विशाल, कृष्ण कुमार और सचिन शामिल रहे।