बाबैन में गांव की सुख एवं समृद्धि व खुशहाली के लिए विशाल यज्ञ एवं भंडारा आयोजित

इस भंडारे में गांव के सभी लोगों के अलावा आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में महिलाओं, बच्चों एवं लोगों ने भंडारे का भोजन ग्रहण किया

बाबैन में गांव की सुख एवं समृद्धि व खुशहाली के लिए विशाल यज्ञ एवं भंडारा आयोजित

बाबैन : बाबैन में गांव की सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली और इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए गांव के नगर खेड़ा पर वार्षिक यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में गांव के सभी लोगों के अलावा आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में महिलाओं, बच्चों एवं लोगों ने भंडारे का भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित यज्ञ के अलावा अन्य धार्मिक रस्में पं. संजीव शर्मा व उसके साथी विद्वान पंडितों ने पुर्ण करवाई। इस अवसर पर गांव के नंबरदार, सरपंच व पंचों के अलावा गांव के सभी गणमान्य लोगों ने मिलकर हवन में आहुतियां डाली और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रवचन करते हुए पं. संजीव शर्मा ने कहा कि गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रुप से हवन-यज्ञ एवं भंडारा आयोजित करने से भगवान प्रसन्न होते है और गांव में सुख एवं समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि हवन से वायुमंडल में शुद्धता आती है जिससे बीमारियां दूर होकर लोगों का स्वास्थ्य ठीक होता हैं। उन्होंने कहा कि अन्न का दान महादान होता है जिससे ने केवल प्राणियों के पेट की भूख मिटती है बल्कि इंद्र देवता भी प्रसन्न होकर वर्षा करते है जिससे किसानों की फसल अच्छी होने से अधिक पैदावार होकर किसान व उसके साथ काम करने वाले अन्य लोग भी खुशहाल हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से ऐसे धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने का भी आह्वान किया।